आज समंदर को गहराई नाप लेने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
कयामत को रोको मत आ जाने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
बुरी हो तकदीर, परवाह है भी क्या ?
दीलसे दिल को मिल जाने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
मकसद भी न हो, फुरसद भी न हो;
न कीसीको रुकने न रुक जाने दो,
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
चांद भी न हो चाहे सुरज भी न हो;
और कल कभी सवेरा हो न हो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
मौत आये तो मर भी जायेंगे हसकर;
जीते जीते न मर जाने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
रोको मत कोई टोको मत;
नया कोई न हमे सुजाव दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
कर भी पाये मगर सपने पुरे;
ईस जहांको बदल देने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
हंसकर पुकार दे दे तो बस है;
हमे न कोई बडा सन्मान दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
जवां है हम चाहतें भी जवां है;
खिलकर बिखर जाने भी दो
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
घुंटकर मर ही जायेंगे यहांपर;
हमे नयी सांसे ले लेने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
- जगदीश पटेल
खुदवेल.
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
कयामत को रोको मत आ जाने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
बुरी हो तकदीर, परवाह है भी क्या ?
दीलसे दिल को मिल जाने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
मकसद भी न हो, फुरसद भी न हो;
न कीसीको रुकने न रुक जाने दो,
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
चांद भी न हो चाहे सुरज भी न हो;
और कल कभी सवेरा हो न हो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
मौत आये तो मर भी जायेंगे हसकर;
जीते जीते न मर जाने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
रोको मत कोई टोको मत;
नया कोई न हमे सुजाव दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
कर भी पाये मगर सपने पुरे;
ईस जहांको बदल देने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
हंसकर पुकार दे दे तो बस है;
हमे न कोई बडा सन्मान दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
जवां है हम चाहतें भी जवां है;
खिलकर बिखर जाने भी दो
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
घुंटकर मर ही जायेंगे यहांपर;
हमे नयी सांसे ले लेने दो;
हमे अपनी तरहसे जी लेने दो.
- जगदीश पटेल
खुदवेल.
No comments:
Post a Comment